December 24, 2024

पसान क्षेत्र में हाथियों का कहर जारी

कोरबा 25 जुलाई। पसान क्षेत्र में घूम रहे दंतैल हाथियों ने लगातार तीसरे दिन कहर बरपाया है। हाथियों ने पसान परिसर के भालू खोंधरा, बनखेता व दर्रीपारा में पहुंचकर चमरू अमरसिंह, दिलहरण,भीखराम नामक ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया। वहीं भरत सिंह की बाड़ी को चौपट करने के बाद ऋषि के आहाता को भी गिरा दिया। हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। उधर रेंज के ही बीजाडांड में 17 हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए झुराई सिंह, रामसिंह, लालमन, बुधराम, रणसिंह, जयङ्क्षसह, गुलाब सिंह, हरित, मनमोहन सहित 11 ग्रामीणों के खेत में लगे धान के थरहे व फसल को रौंद दिया है।

Spread the word