December 23, 2024

सावन के शुभ अवसर पर बालाजी ऑटोमोबाइल दीपका ने लांच की हीरो HF 100

कोरबा/दीपका। आज सावन माह प्रारंभ होने के शुभ अवसर पर हीरो मोटो कार्प अधिकृत सह विक्रेता बालाजी ऑटोमोबाइल दीपका में हीरो HF100 मोटरसाइकिल की लांचिंग क्षेत्र के पार्षद रोहित जायसवाल एवं भाजपा के मंडल महामंत्री राजू प्रजापति के आतिथ्य में हुई, जो कि ग्राहकों के लिए सबसे किफायती दर मात्र 49900/- में उपलब्ध करायी गयी है जो कि 6990/- के डाउन पेमेंट पर फाइनेंस पर भी उपलब्ध है।

इस अवसर पर बालाजी ऑटोमोबाइल दीपिका के संचालक महेंद्र सिंह (राहुल) ने बताया की HF100 हीरो मोटरसाइकिल का क्षेत्र की जनता को लाभ मिले और कम दाम में एक मजबूत वाहन मिले, यही हीरो मोटो कार्प कंपनी की सोच रही है। उन्होंनेे कहा कि एजेंसी में HF 100 गाड़ी का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं।

Spread the word