परीक्षा में शामिल 12622 परीक्षार्थियों में केवल 145 को छोड़ सभी प्रथम श्रेणी में
कोरबा 26 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। कोरोना काल में परिणाम यादगार रहा। परीक्षा में शामिल 12622 परीक्षार्थियों में 12223 उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 12078 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुल परीक्षा परिणाम 97ण्40 फीसदी है। यह जिले में हायर सेकेंडरी का रिकार्ड परिणाम है। भले ही छात्र.छात्राओं ने घर बैठे परीक्षा दी है लेकिन उनके द्वारा तैयार की गई असाइनमेंट और उत्तर लेखन के आधार पर परिणाम जारी किया गया है।
कोरोनाकाल ने निजी और सरकारी स्कूल का भेद समाप्त कर दिया। बारहवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम आते छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। परीक्षा में शामिल बच्चों को पहली बार रिकार्ड सफलता मिली है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 12847 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था लेकिन 12622 ही शामिल हुए। 12223 के उत्तीर्ण होने के अलावा 71 को पूरक की पात्रता मिली है। घर पर परीक्षा आयोजन होने के बाद भी 255 विद्यार्थी असफल हुए हैं। कोरोना काल के बावजदूर बीते वर्ष परीक्षा आयोजित की गई थी। जिममें बारहवीं में 73.23 फीसदी विद्यार्थियों सफलता हासिल की थी। बीते वर्ष की अपेक्षा परिणाम 24.17 अधिक है। दूसरी लहर का संक्रमण जारी होने से शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों को घर से उत्तर पुस्तिका लिखकर जमा करने के लिए कहा था। परिणाम की जानकारी के लिए परीक्षार्थी सुबह से इंतजार कर रहे थे। परिणाम जारी होने के बाद अब आगे की पढ़ाई के लिए कालेज में प्रवेश को लेकर गतिविधि शुरू हो जाएगी। नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरूवात भले ही हो चुकी है लेकिन अभी शिक्षा संस्थान को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। दो अगस्त से नियमित पढ़ाई शुरू होने की संभावना है।
जारी परीक्षा परिणाम में बेटों की बजाए बेटियों ने फिर बाजी मारी है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में बालकों की अपेक्षा बालिकाओं की संख्या अधिक थी। 7065 बालिकाओं में 6901 उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं 5681 बालकों में 5322 उत्तीर्ण हुए। बालकों का उत्तीर्ण परिणाम 96ण्60 है। वहीं 98ण्02 बालिकाओं ने सफलता हासिल की है। प्रथम श्रेणी 5249 बालक उत्तीर्ण है और 6838 बालिकाएं इसी श्रेणी में पास हुई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने बताया कि जिला स्तरीय परिणाम के आधार पर टाप टेन में आने वाले परीक्षार्थियों की घोषणा नहीं की गई हैं। परिणाम के आधार पर अभी अंकों का मिलान किया जा रहा है। उन्होने बताया असाइनमेंट तैयार करने में बच्चों ने काफी मेहनत की है। उत्तर लेखन में दक्षता के आधार पर परिणाम जारी किया गया है।