December 23, 2024

जड़ी बूटी के नाम से 62 हजार की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 26 जुलाई। बीपीए शुगर की बीमारी जड़ी बूटी के उपचार के माध्यम करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 62 हजार रूपये की ठगी कर ली गई। दवा नहीं मिलने पर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से सीतामणी स्थित एक होटल में छिपे दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।

कुसमुंडा कबीर चौक निवासी बेनेदिक तिर्की पिता स्व अलफोंस तिर्की 65 वर्ष ने पुलिस को बताया कि उसके घर दो व्यक्ति मोटर सायकल में आए और अपना नाम अभिलाष पोर्ते व आकाश नेताम बताया। उन्होंने कहा कि वे वैद्य हैं और शुगरए बीपी का जड़ी बूटी के माध्यम से उपचार करते हैं। अन्य सभी प्रकार की बीमारियों का भी इलाज जड़ी बूटी के माध्यम से करते है। कोसमनारा रायगढ़ में जड़ी बूटी का फार्म है। प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से जगह. जगह घूम रहे हैं। तब बेनेदिक ने भी बीपीए,शुगर होने की जानकारी दी, तब उन्होंने कहा कि दवाई महंगा है और उसे आर्डर देकर मंगवाना पड़ेगा। इसके लिए 62880 रुपये लगेंगे। इस पर तिर्की ने 60 हजार नगद व गूगल पे के माध्यम से दो हजार रूपये लेकर चले गए। दूसरे दिन जब दोनों दवाई लेकर नहीं आए, तो तिर्की को संदेह हुआ और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस पर कुसमुंडा पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

सायबर सेल के माध्यम से मोबाइल का लोकेशन लेने के बाद पुलिस ने टीम बना कर शहर के सीतामणी क्षेत्र में स्थित एक होटल दबिश दी। जहां छिप कर बैठे दोनों आरोपित अभिलाष पोर्ते पिता लक्षन पोर्ते 26 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना नेवरा तिल्दा जिला रायपुर व आकाश नेताम पिता स्व शंकर नेताम 22 वर्ष निवासी ग्राम खपरीकला जिला रायपुर को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो बैग में भरी जड़ी बूटी, नगद 60 हजार व घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक सीजी चार एमएस 2183 को जब्त किया। आरोपितों को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Spread the word