December 23, 2024

जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए भटक रहे मरीज

कोरबा 28 जुलाई। जिला चिकित्सालय में हेपेटाइटिस मरीजों का डायलिसिस के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां एकमात्र मशीन होने के कारण उन्हें पर्याप्त उपचार नहीं मिल पा रहा है। जिन मरीजों को सप्ताह में तीन दिन डायलिसिस की जरूरत है उसे केवल दो बार ही डायलिसिस कराने के लिए मजबूर किया जा रहा है जो मरीजों के जान से खिलवाड़ है। जदयू नेता चंद्रभूषण महतो द्वारा इस ओर मेडिकल कॉलेज के डीन, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कई बार अतिरिक्त मशीन लगाने व सभी मरीजों का डायलिसिस करने की मांग की गई किंतु ना तो प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और ना ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उचित कदम उठा रहे हैं।

Spread the word