October 3, 2024

निस्वार्थ मानव सेवा का अद्वितीय उदाहरण है लायंस क्लबः कीर्तन राठौर

कोरबा 29 जुलाई। लायनिज्म सत्र 2021-22 के लिए लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं लायंस क्लब कोरबा ग्रेट के नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर अग्रसेन भवन कोरबा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएमजेएफ लायन शैलेष अग्रवाल वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय, डि. 3233 सी प्रमुख वक्ता, एमजेएफ लायन अमरजीत दत्ता पूर्व प्रांतपाल, डि 3233 सी बतौर शपथ अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरमेन संगीता सक्सेना व जोन चेयरमेन सुधा झा थे। सर्वप्रथम अतिथियो ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात रीजन चेयरमेन लायन नूतन राजवाड़े ने सभा प्रारंभ की घोषणा की।

कार्यक्रम में आयोजक पीएमजेएफ राजकुमार अग्रवाल पूर्व मल्टीपल काउंसिल वाईस चेयरमेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी लायंस क्लब से मानव सेवा के उद्देश्य से जुड़े हैं। इस वर्ष लायंस क्लब कोरबा ग्रेट विक्षिप्त मानव सेवा पर कार्य करते हुए विक्षिप्तजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करेगी। साथ ही कोरबा में शीघ्र ही ऐसे बच्चे जो आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण शिक्षा से वंचित हो रहे है उनके लिए एक विद्यालय प्रारंभ करने की पहल करेगा। ताकि बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उन्नात शिक्षा प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम के शपथ अधिकारी एमजेएफ अमरजीत दत्ता ने दोनों क्लब के पदाधिकारियों को लायंस परंपरानुसार छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ दिलाया। शपथ अधिकारी ने अपने उद्बोधन में राजकुमार अग्रवाल के सेवा कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि लायंस क्लब कोरबा ग्रेट के सदस्य सिर्फ राजकुमार अग्रवाल के साथ मिलकर सेवा कार्य करे, एक दिन निश्चित ही लायंस क्लब कोरबा ग्रेट वाकई में ग्रेट होगा। विशिष्ट अतिथि सुधा झा ने कहा कि वे अधिक से अधिक सेवा कार्य करे, ताकि इस सत्र डिस्ट्रिक्ट की ओर से जो भी लक्ष्य हमें दिया गया है, उसे पूर्ण किया जा सके। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि संगीता सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता शैलेष अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को लायंस क्लब के माध्यम से यह अवसर मिलता है कि हम मानव सेवा कर सके। उन्होने लायंस क्लब के विभिन्न इकाइयों के संबंध में उपस्थित समस्त सदस्यों को जानकारी दी। जिससे लायन सदस्यों को सेवा करने के लिए कुछ नया और बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने कहा कि कोरबा नगर लायंस क्लब के सेवा कार्यो से भलीभांति परिचित है। निस्वार्थ सेवा का अद्वितीय उदाहरण है लायंस क्लब। क्लब अध्यक्ष द्वय गजेंद्र राठौर व मधुलता राजवाड़े ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रीजन चेयरमेन नूतन राजवाड़े ने आभार व्यक्त किया। समारोह में गजेंद्र राठौर, संतू साहू, शांता मड़ावे, अनुज जायसवाल, आदिल खान, नुसरत खान, सुधीर सक्सेना, शिव जायसवाल, एल खान, देवेश मिश्रा, एनसी जैन, श्यामल मल्लिक, आशीष अग्रवाल, जगदीश श्रीवास, संदीप कंवर, विजय कुमार गवेल, मोहम्म्द साजिद, सुरेंद्र कुमार डनसेना, भोजराम राजवाड़े, अरविंद शर्मा, टीआर राजवाड़े, प्रेमलता अग्रवाल, रश्मि श्रीवास, रूकमणी डनसेना, रीना मलिलक, दिप्ती राजवाड़े, पीएल सोनी समेत अन्य सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the word