लीलागर नदी उफान पर, दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क
कोरबा 29 जुलाई। दो दिन से क्षेत्र में हो रही बारिश से क्षेत्र के लोग परेशान हो गए हैं। बीते 24 घंटे में तहसील में 69.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इससे हरदीबाजार.रेकी से नेवसा को जोड़ने लीलागर नदी पर बने रपटे से 3.4 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। अधिक बारिश के कारण नदी में आई बाढ़ से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का संपर्क टूट गया है।
ब्लॉक मुख्यालय आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। इस मार्ग से रेंकी, अंडीकछार, रामपुर, चोढ़ा, नोनबिर्रा, रतिजा, चैनपुर समेत अन्य गांवों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पाली आना.जाना होता है। बाढ़ की स्थिति के कारण 3 साल पहले लीलागर नदी का पानी खदान में घुस गया था। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को नेवसा मार्ग व रेकी लीलागर नदी पुल का नए सिरे से निर्माण कराने प्रयास करना चाहिए, ताकि लोगों को बारिश से परेशानियों को राहत मिले।