December 23, 2024

कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, जनहानि नहीं

कोरबा 29 जुलाई। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दीपिका क्षेत्र के अंतर्गत एक नंबर एमटीके से दीपका खदान जाने वाली रोड पर ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। कोयले से भरा ट्रेलर सड़क पर पलट गया। वही इस घटना में ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है। कोयले से भरे ट्रेलर के पलटने से पूरा कोयला सड़क पर फैल गया है, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया हैं।

वहीं दूसरी घटना शाम की है जब गेवरा खदान में शाम 7 से 8 के बीच जेमको कंपनी का केम्पर गाड़ी 150 टन डंपर से दब गया। इस घटना में कोई भी व्यक्ति आहत नहीं हुआ है। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक तरह से इस वाहन का कचूमर निकल गया। मौके पर जो तस्वीर नजर आए उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि कैंपर को डिस्ट्रॉय कर दिया गया है। इससे पहले भी ऐसे की हाथ से खदान क्षेत्र में हो चुके हैं। एसईसीएल प्रबंधन इस मामले में जनहानि नहीं होने पर राहत महसूस कर रहा है। लेकिन असली सवाल यही है कि आखिर खदान क्षेत्र में इस तरह की दो घटनाएं हो रही हैं उसे रोकने के लिए आखिरकार में क्या इंतजाम है।

Spread the word