October 5, 2024

कोरबा : कोतवाली पुलिस की सफलता.. हत्या की सुचना दर्ज होने से पहले ही सुलझा ली गुत्थी.. दो आरोपी गिरफ्तार

➡️ दोस्त की हत्या कर हसदेव नदी में फेंका था शव

कोरबा 29 जुलाई। कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता अर्जित की जब एक अंधे कत्ल की गुत्थी को, कत्ल की सूचना दर्ज होने से पहले ही सुलझा लिया। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने अपनी पदस्थापना के ततकाल बाद से ही थानों में बीट सिस्टम को प्रभावि बनाने एवम आसूचना संकलन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी थाना चौकी को दिये हैं। कोतवाली पोलिस के द्वारा इस दिशा में किये गए प्रयासों का सार्थक परिणाम सामने आया है,जब एक युवक अनिकेत गोयल की हत्या के मामले को रिपोर्ट होने से पहले ही सुलझा लिया गया। घटना की वृस्त्रित जानकारी इस प्रकार है कि दिनांक 27/7/21 की रात अनिकेत गोयल नामक युवक अपने साथियों आकाश शर्मा उर्फ लाला,सूरज साहू,नंदे और आकाश साहू के साथ रामपुर क्षेत्र में सूरज साहू के घर मे शराब पी रहा था और सब जुआ भी खेल रहे थे। वहीं पैसे के लेनदेन की बात पर अनिकेत का सूरज और लाला से विवाद हुआ। बाद में रात में अनिकेत, लाला और सूरज के साथाकाश शर्मा के घर महावीर नगर गया,जहां आकाश साहू भी इनके साथ था। वहां ये लोग लाला,जो कि ऑटो चालक है, उसके ऑटो में बैठे। सूरज और अनिकेत फिर से ऑटो में बैठकर शराब पीने लगे,तभी सूरज के साथ अनिकेत का फिर से विवाद होने लगा।इस दौरान सूरज ने एक गमछे से अनिकेत के गले को दबाने लगा। इस काम मे आकाश शर्मा भी उसका साथ दिया। दोनों ने मिलकर अनिकेत गोयल के गले को गमछे से घोंटकर वहीं ऑटो में उसकी हत्या कर दी और फिर एकराय होकर शव को लाला के ऑटो में ले जाकर नादियाखार पुल से नीचे हसदेव नदी में रात्रि लगभग एक बजे फेंक दिया। आरोपियों ने अनिकेत गोयल के मोबाइल को रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी में डाल दिया ताकि ढूंढने पर ऐसा लगे जैसे , अनिकेत कहीं बाहर गया है।

पुलिस को अपने सूचना तंत्र से इस घटना की जानकारी दिनांक 28/07/21 की रात को प्राप्त हुई। इस पर तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने पुलिस अधीक्षक महोदय को इस सूचना से अवगत ककर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर से मार्गदर्शन लेकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू की। जांच में ये पाया गया कि अनिकेत गोयल 27/7/21 की सुबह अपने घर से निकला था तबसे अपने घर नही लौटा है। इससे पुलिस को प्राप्त सुचना सही प्रतीत होने लगी। पुलिस ने संदेहियों आकाश शर्मा उर्फ लाला तथा सूरज साहू को अलग अलग जगह से पकड़कर उनसे पूछताछ की,तो उन्होंने घटना करना स्वीकार करते हुए अनिकेत गोयल को मारकर नादियाखार पुल में नदी में फेंकना बताया।अब समस्या नदी के अथाह पानी मे शव की तलाश की थी,जिसके लिए CSP श्री योगेश साहू के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा और उनकी टीम ने स्थानीय मछुहारो और नगर सेना के गोताखोरों और बोट के माध्यम से शव कि तलाश प्रारम्भ की। अंततः मृतक अनिकेत का शव नदी में झड़ियों में फंसा हुआ मिला। यहां यह उल्लेखनीय है कि मृतक के घरवालों को आभाष ही नही था कि उनके लड़के के साथ कोई घटना भी हो चुकी है,वे समझ रहे थे कि अनिकेत किसी दोस्त के साथ कहीं होगा। मृतक के घर वालों को बुलाकर शव की पहचान कराई गई जो अनिकेत गोयल का ही निकला।पुलिस ने पंचनामा करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 302,201,34 IPC का दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की है। ये प्रकरण पुलिस की तत्परता, सूचना संकलन का महत्व और एक्टिव पोलिसिंग का सटीक उदाहरण है, जिसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में कराई गई है।कोतवाली पुलिस की टीम में थाना प्रभारी विवेक शर्मा के साथ, उपनिरीक्षक भावना खण्डारे, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, प्रवीण लाल, माखन रात्रे, रफीक खान, सिलबेस्टर मिंज,आरक्षक लख्मी खरसान,कंवल चंद्रा, विक्रम नारंग,विपिन नायक, रवि,देवेंद्र ठाकुर, अजय दीपेश आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Spread the word