October 5, 2024

जिले में अभी तक 874.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

कोरबा 31 जुलाई। कोरबा जिले में चालू बारिश सीजन के दौरान एक जून से 30 जुलाई तक कुल 874.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। शुक्रवार 30 जुलाई तक तहसील कोरबा में 780.4 मिलीमीटर, करतला में 607.9, कटघोरा में 1079.4, पाली में 668.2 और पोंड़ीउपरोड़ा तहसील में 931.9 मिली, दर्री में 1205 मिली एवं हरदीबाजार तहसील में 847.8 मिलीमीटर कुल वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 6120.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 4643.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक इस वर्ष 1477.1 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में सामान्य वर्षा की तुलना में अभी तक 67 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सामान्य वर्षा की तुलना में सर्वाधिक बारिश तहसील कटघोरा में 84 प्रतिशत, तहसील पोड़ी-उपरोड़ा में 79.8 प्रतिशत, हरदीबाजार में 64.5 प्रतिशत, कोरबा में 56.5 प्रतिशत, करतला में 44.1 प्रतिशत एवं तहसील पाली में 50.9 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

Spread the word