January 10, 2025

छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिलाई शपथ, जानिए कौन हैं नए छत्रप

रायपुर 14 जुलाई । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांग्रेस के 15 विधायकों को संसदीय सचिव की शपथ दिलाई। मु​ख्यमंत्री निवास में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम में संसदीय सचिव शपथ दिलाई गई। बता दें कि कि कल इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई ​थी।
जाने उन 15 संसदीय सचिवों के बारे में
चिंतामणि महाराज
सामरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
2018 में दूसरी बार विधायक बने
गहिरा गुरू के पुत्र और कंवर समाज के प्रतिनिधि
साफ सुथरी छवि और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक
विकास उपाध्याय
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक
रमन सरकार के दिग्गज मंत्री राजेश मूणत को हराकर विधायक बने
छात्रसंघ से राजनीति में रखा कदम
तेजतर्रार छवि, पार्टी का युवा चेहरा
डॉ. रश्मि सिंह
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतीं
बीजेपी की हर्षिता पांडे को हराकर विधायक बनीं
पूर्व मंत्री ठाकुर बलराम सिंह की बहू हैं
रेखचंद जैन
जगदलपुर विधानसभा से विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
बीजेपी के दिग्गज संतोष बाफना को हराया
अल्पसंख्यक और बस्तर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं
शिशुपाल सोरी
कांकेर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
रिटायर्ड IAS को कांग्रेस ने शंकर ध्रुवा की जगह दिया टिकट
2018 में बीजेपी के हीरा मरकाम को हराया
गुरदयाल बंजारे
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
बेमेतरा जिले के साथ SC वर्ग का प्रतिनिधित्व
2018 में मंत्री दयालदास बघेल को हराकर विधायक बने
कुंवर सिंह निषाद
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
जोगी कांग्रेस के ताकतवर प्रत्याशी को हराया
बालोद जिले में पार्टी का युवा चेहरा
इंदरशाह मंडावी
मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व
2018 में पहली बार विधायक बने
पारसनाथ राजवाड़े
भटगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में दूसरी बार विधायक बने
2013 में रजनी त्रिपाठी को हराकर पहली बार विधायक बने
सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व
यूडी मिंज
कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
2018 में बीजेपी के भरत साय को हराया
जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व
अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखते हैं
शकुंतला साहू
कसडोल विधानसभा क्षेत्र से चुनी गईं हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतीं
पूर्व स्पीकर गौरीशंकर को हराकर बनी हैं विधायक
महिला समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं
द्वारिकाधीश यादव
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीते
महासमुंद जिले में कांग्रेस युवा चेहरा
अंबिका सिंहदेव
बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
पहली बार चुनाव लड़ीं और विधायक बनीं
2018 में बीजेपी के भैयालाल राजवाड़े को हराया
महिला विधायक और कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व
चंद्रदेव राय
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक
विधायक बनने से पहले शिक्षाकर्मी थे
2018 में बीजेपी के सनम जांगड़े को हराया
बलौदाबाजार जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं
विनोद चंद्राकर
महासमुंद विधानसभा से विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीते
महासमुंद जिले में पार्टी का युवा चेहरा
Spread the word