December 23, 2024

कोरबा: 32 पुलिस कर्मियों की पदस्थापना में फेरबदल

कोरबा 31 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने शनिवार को 2 अलग-अलग तबादला सूची जारी कर कुल 32 पुलिस कर्मियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए तबादला में कटघोरा थाना प्रभारी लखनलाल पटेल को रक्षित केन्द्र भेजा गया है। उनके स्थान पर निरीक्षक नवीन देवांगन नए कटघोरा थाना प्रभारी होंगे। नवीन फिलहाल मानिकपुर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी हैं। इसी तरह बांकीमोंगरा थाना में पदस्थ एसआई राजेश चंद्रवंशी को करतला थाना का प्रभारी पदस्थ किया गया है।

तबादला आदेश से अन्य प्रभावित पुलिस कर्मियों में एस आई शिवकुमार धारी कुसमुंडा से मानिकपुर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी बनाए गए हैं। ए एस आई सुरेश कुमार जोगी कुसमुंडा से बांकीमोंगरा भेजे गए हैं। उप निरीक्षक प्रेमनाथ बघेल थाना दर्री से रक्षित केन्द्र भेजे गए हैं। इनके अलावा प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डेय उरगा, राकेश सिंह कोतवाली, चक्रधर राठौर दर्री, योगेश रात्रे बांकीमोंगरा, शिव खरे बांगो को भी रक्षित केन्द्र भेजा गया है। 10 अन्य आरक्षक भी रक्षित केन्द्र भेजे गए हैं। रक्षित केन्द्र से प्रधान आरक्षक दीपक खांडेकर, सुदेश तिर्की, लक्ष्मण सिंह सिदार, जागेन्द्र लहरे, आरक्षक कन्हैयालाल कोसले, ओमप्रकाश कंवर, उत्तरा बंजारे, राजेश कर्ष, दिलीप झा, रामकुमार पैकरा को थानों में भेजा गया है। प्रधान आरक्षक जागेन्द्र लहरे बांकीमोंगरा से रक्षित केन्द्र भेजे गए हैं। तबादला सूची में करतला थाना का प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी को बनाने के साथ ही स्पष्ट हो गया है कि करतला थाना के टीआई अनिल पटेल को हटा दिया गया है।

ज्ञात हो कि करतला थाना के लॉकअप में 29 जुलाई की रात रखे गए वारंटी हंसाराम राठिया की दूसरे दिन 30 जुलाई को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। माना जा रहा है कि जांच किसी भी तरह से प्रभावित ना हो इसलिए थाना प्रभारी अनिल पटेल को वहां से हटा दिया गया है। हालांकि इस संबंध में पृथक से आदेश अभी अप्राप्त है।

Spread the word