December 23, 2024

अंतराज्यीय वाहन चोरों के सरगना को पकड़ने में कटघोरा पुलिस को मिली सफलता

कोरबा 2 अगस्त। महाराष्ट्र के जलगांव से वाहन चोरी के सरगना अक्षय जोशी को कटघोरा पुलिस ने दबिश देकर धर दबोचा। इसके बाद चोरी में संलिप्त अन्तर्राज्जीय गिरोह के दो अन्य आरोपी कोरबा रामसागर पारा, पुरानी बस्ती के निवासी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गैस कटर से कटिंग की गई वाहन के पार्टस जप्त किये गए हैं।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना में आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका वाहन बोलेरो क्र. सीजी 12 आर 4635 को निवास स्थान के सामने पार्किंग में दिनांक 06 जुलाई 2021 को खडा किया था जो दिनांक 07 जुलाई 2021 की सुबह 10:30 बजे घर से बाहर निकला तो उक्त बोलेरो जहां खडी किया था उस स्थान पर नही था। कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है।रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

कटघोरा एस डी ओ पी रामगोपाल करियर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा रामगोपाल करियारे के नेतृृत्व में टीम गठित कर चोरी गये बोलेरो वाहन के पतासाजी एवं आरोपी के धरपकड हेतु सभी संभावित जगहो पर टीम भेजने दिशा निर्देश जारी किया गया। जिस पर गठित टीम के द्वारा हमराह थाना प्रभारी लखन पटेल, सउनि विष्णु यादव एवं सायबर टीम व स्टाफ द्वारा शहर के सभी चौक चौराहे मुख्य मार्ग के सीसीटीव्ही के कैमरे को खंगाला गया, जिस पर आरोपीयों द्वारा उक्त बोलेरो वाहन को कटघोरा जैजरा चौक होते हुये बांकीमोगरा, कुसमुण्डा, सर्वमंगला , उरगा , जांजगीर, पामगढ से रायपुर, दुर्ग होते हुये नागपुर जलगांव चोरी कर भागने का सुराग प्राप्त हुआ उक्त सुराग को सायबर सेल से पुष्टि किया गया।

आरोपी एवं वाहन का जलगांव मे होने की सुराग मिलने पर सउनि विष्णु प्रसाद यादव, प्र. आर. 334 संदीप पाण्डेय, 308 प्रवीण नारडे, आर. परिहार, सतीश साहू तत्काल जंलगांव के लिये रवाना किया गया था, जहां पर सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपी की छिपे होने के स्थान पर घेराबंदी कर दबिद्गा दिया गया जिस पर अक्षय जोशी के द्वारा उक्त बोलेरो वाहन क्र. सीजी 12 आर 4635 को गोविन्द सिंह राजपूत पिता रणवीर सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष सा. एस ई सी एल रामनगर कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ. ग., जुनैद अली पिता सहादत अली उम्र 22 वर्ष सा. दुरपा रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ. ग. से खरीदना बताये गया एवं खरीदे गये उक्त वाहन को अफजल खान सा. जंलगांव के पास बेचना बताया गया जिस पर जंलगांव के चोर बाजार में अवैध गतिविधियो में संलग्न कुखयात कबाडी अफजल खान के निवास पर पूरे टीम सहित दबिश दिया गया पुलिस के आने के भनक लगने पर उक्त आरोपी फरार हो गया।

आरोपी से पुनः विस्तृृत पूछताछ करने पर कुखयात कबाडी द्वारा उक्त वाहन को गैस कटर से काटने पश्चात उसके कुछ पार्टस को स्वयं के पास रखना एवं अन्य पार्टस को अफजल के पास होना बताया गया। जिसे जप्त कर गवाहो के समक्ष पुलिस कब्जे लेकर थाना कटघोरा लाया गया एवं आरोपी अक्षय जोशी के निशानदेही पर अन्य दो आरोपी जो कि वाहन को प्रार्थी के निवास स्थान के सामने से लेकर चोरी कर भागे थे, आरोपी गोविन्द सिंह राजपूत पिता रणवीर सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष सा. एसईसीएल रामनगर कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ. ग. एवं जुनैद अली पिता सहादत अली उम्र 22 वर्ष सा. दुरपा रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ0ग0 के निवास टीम भेजकर घेराबंदी कर दबिश देकर उसके निवास से धर दबोचा गया। उक्त तीनो आरोपीयो द्वारा अपना अपराध कबूल किये जाने पर पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Spread the word