January 10, 2025

छत्तीसगढ़ में 105 नये कोरोना पॉजिटिव की पहचान, 73 मरीजों की छुट्टी और 1 मौत, मंगल को भी अमंगल हुआ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। विगत रात 9 मरीजों की पहचान हुई थी। इस तरह से कुल 114 मरीजों की पहचान होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। मंगलवार को बिलासपुर जिले से 18, सुकमा से 18, नारायणपुर से 18,सरगुजा से 12, रायपुर से 9,बलरामपुर से 8, राजनांदगांव से 7, कोंडागांव से 3, रायगढ़ से 2, कोरबा से 2, कांकेर से 2, दुर्ग से 1, गरियाबंद से 1, सूरजपुर से 1, जशपुर से 1, बस्तर से 1, दंतेवाड़ा से 1 मरीज की पहचान हुई है। मंगलवार को 73 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। रायपुर निवासी 1 रोगी की डॉ. अंबेडकर अस्पताल रायपुर में उपचार के दौरान मौत हुई है। इसी तरह सोमवार रात 9 मरीजों की पहचान हुई थी, इनमें रायपुर से 8 व कबीरधाम से 1 मरीज शामिल है। प्रदेश में अब तक कुल 4379 पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। 3275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 20 लोगों की मौत अब तक हुई है। प्रदेश में 1084 एक्टिव केस है।
Spread the word