December 23, 2024

लायंस इंग्लिश हा.से. स्कूल टी.पी. नगर में मनाया गया प्रवेशोत्सव

कोरबा 3 अगस्त। कोरबा के ह्दय स्थल आदर्श विहार टी.पी. नगर कोरबा में स्थित लायंस इंग्लिश हा. से. स्कूल टी.पी. नगर कोरबा में छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड कक्षाएं (10वीं एवं 12 वीं ) को विद्यालय में नियमित कक्षाएं प्रारंभ करने के तहत कक्षा 10वीं एव 12वीं के छात्रों को लायंस शिक्षण समिति के सचिव लायन पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष लायन अमरेश सिंघानिया द्वारा विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव के कड़ी में पूरे स्कूल को मशीन द्वारा सेनेटाइज़ किया गया, साथ हि साथ सभी प्रवेशित छात्रों द्वारा मास्क लगाकर कोविड-19, प्रोटोकॉल का पालन किया गया एवं छात्र – छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर, आज से नियमित कक्षाएं लगाने की शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती गीता अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Spread the word