November 7, 2024

पुलिस ने बोरी से भरा 35 किलो तांबा तार किया जप्त

कोरबा 3 अगस्त। श्री भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खोमनलाल सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक दरी के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अपराधियों चोर गिरोह की लगातार धरपकड़ की कार्यवही की जा रही है।

इसी तारतम्य में 02 अगस्त 2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि दर्राखांचा हरदीबाजर निवासी सावन भट्ट एवं रवि कुमार खुंटे एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी में चोरी का तांबा केबल तार रखे हैं। उसे बालौदा बेचने जाने के लिए सरईसिंगार चौक के पास बस का इंतजार कर रहे हैं कि सूचना पर उप थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के हमराह प्रधान आरक्षक 270 अश्वनी वर्मा, आरक्षक 644 प्रवीण कुमार राजवाड़े, आर.754 कमल कुमार कैवर्त, आर 166 तिपेन्द्र तंवर के साथ सूचना स्थल की रवाना हुए थे कि मौका पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड किया गया इस दौरान 02 व्यक्ति 02 पीला रंग केप्लास्टिक बोरी में केबल तांबा तार रखे हुए मिले। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः सावन भट्ट पिता श्याम लाल भट्ट उम्र 25 वर्ष साकिन सरईसिंगार हाल मुकाम दर्राखांचा, हरदीबाजार रवि कुमार सतनामी पिता मुरीतराम खुंटे उम्र 21 वर्ष साकिन दर्राखांचा हरदीबाजार का निवासी होना बताये। जिनसे तांबा केबल तार को अपने कब्जे में रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई युक्तियुक्त जवाब नही दिये। केबल तांबा तार को सद्भावना कंपनी रलिया रोड से चोरी करना बताये।

दोनो आरोपियों सावन भट्ट पिता श्याम लाल भट्ट, रवि कुमार सतनामी पिता मुरीतराम सतनामी को मौके पर धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस पृथक-पृथक देकर उक्त केबल तांबातार के संबंध में वैध कागकात चाहा गया जो उक्त आरोपियों द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर आरोपी सावन भट्ट के कब्जे से पीला रंग की बोरी में भरा 35 किलो केबल तांबा तार कीमती करीबन 21000 हजार रूपये एवं आरोपी रवि सतनामी के कब्जे से पीला रंग की बोरी में भरा 25 किलो केबल तांबा तार कीमती करीबन 15000 हजार रूपये जुमला कीमती 36000 हजार रूपये को आरोपियों द्वारा पेश करने पर समक्ष गवाह के चोरी के मशरूका होने के पूर्ण अंदेशा पर जप्त कर कब्जा में लिया गया है। दोनो आरोपियों सावन भट्ट, रविकुमार सतनामी का कृत्य धारा 41-1-4, जा.फौ., 379 ताहिण का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया।

Spread the word