December 23, 2024

हाई स्कूल मदनपुर में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

View Post

कोरबा 3 अगस्त। कोरोना काल के उपरांत लगभग ड़ेढ़ वर्षो बाद आज शासकीय हाई स्कूल मदनपुर के शाला प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों में स्कूल आने की ख़ुशी साफ झलक रही थी।जनपद सदस्य नीलेश यदु के मुख्य आतिथ्य एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल की अध्य्क्षता में माँ सरस्वती के पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

मुख्य अतिथि की आसंदी से यदु ने अपने उदबोधन में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए छात्र.छात्राओं को विद्यालय में क्रमानुसार उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया।मंचस्थ अथितियों में से मुकेश अग्रवालएपुष्पक साहूएअनिल जगतएविनोद जायसवाल ने भी इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात अतिथियों ने विद्यार्थियों का गुलाल एवं मिष्टान्न से छात्रो का स्वागत किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन संस्था के व्याख्याता विनोद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुण्कुमुदिनी एवं कमलेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।

Spread the word