January 10, 2025

पुलिस कर्मी निकला कोरोना पाजिटिव्ह, सोमवार को था मंत्री के मंच पर मौजूद, मच हुआ है हड़कम्प

बिलासपुर। मंत्रियों की सभा में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी मिलने से अफरा तफरी मच गई है।
सोमवार को मंत्री रूद्रगुरू और जयसिंह अग्रवाल ने सेमरा भदौरा में सभा की थी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उक्त कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी भी ड्यूटी में तैनात था। रिपोर्ट में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद अब हड़कंप मच गया है। स्वास्थ अमला और प्रशासन द्वारा अब पुलिसकर्मी के पास मंच पर कौन कौन मौजूद थे इसका हिसाब लगाया जा रहा है।
Spread the word