December 23, 2024

लायंस इंग्लिश हाई स्कूल सीतामढ़ी में प्रवेशोत्सव मनाया गया

कोरबा 4 जुलाई। लायंस इंग्लिश हाई स्कूल, सीतामढ़ी में दिनांक 02 अगस्त 2021 को छात्रों का प्रवेशोत्सव मनाया गया, कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे, पूर्व अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन, स्कूल के चेयरमेन लायन नन्द किशोर अग्रवाल, सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन दीपक माखीजा एवं विद्यालय के प्राचार्य जी.आर. हंस सहित स्कूल के सभी स्टाफ छात्रों के प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर छात्रों को अक्षत-तिलक लगाकर एवं मिष्ठान वितरित कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, समाजिक दूरी का पालन करने, हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने का छात्रों को सुझाव दिया।

Spread the word