September 20, 2024

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, कोविड जांच केन्द्र में लोगों की बढ़ी संख्या

कोरबा 4 जुलाई। मानिकपुर में छात्रों सहित कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने और वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। मौसमी बुखार के मामले बढ़ने के साथ अब यहां के कोविड जांच केन्द्र में लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

कुछ दिनों पहले तक जांच केन्द्र में इक्का-दुक्का लोग पहुंच रहे थे और कई कारणों से यहां पर जांच का काम भी लगभग बेपटरी हो गया था, वह फिर से लौट आया है। आज जिला अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे इस केन्द्र में अन्य दिनों के मुकाबले कोविड जांच कराने वालों की संख्या कुछ ज्यादा रही। लोगों ने वायरल फीवर, संक्रमित क्षेत्र में संपर्क होने और यहां पहुंचने की जानकारी दी। वैसे भी अगले कुछ दिनों में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जतायी जा रही है। इसके कारण भी लोग भयग्रस्त है अथवा जागरूक हो रहे हैं।

Spread the word