December 23, 2024

कुसमुण्डा मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित, लोग परेशान

कोरबा 5 अगस्त। कुसमुंडा मार्ग की बदहाली का सुध लेने वाला कोई नहीं है जहां इस मार्ग से यात्रा का समय 10 मिनट लगता था अब वह 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है साथ ही प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी इसे देखने आते हैं और ना किसी जनप्रतिनिधि को आम जनता की परेशानियों की चिंता है।

आपको बता दें कि इस मार्ग पर फोरलेन बनाने का कार्य जारी है परंतु निर्माण के दौरान पूरे रास्ते को खोद दिया गया है जिसकी वजह से बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं साथ ही लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से लोगों का इस मार्ग से गुजरना दुश्वार हो गया है। आज फिर इस मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा जिसके कारण लोग परेशान होते नजर आये।

Spread the word