December 23, 2024

मारवाड़ी युवा मंच ने दसवीं के मेघावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कोरबा 6 अगस्त। मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा शासकीय हाई स्कूल दर्री में कक्षा दसवीं के मेधावीए टापर विद्यार्थियों व शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम माता सरस्वती की दीपमाला व आरती कर जा अर्चना की गई। तत्पश्चात शाला प्रबंधन समिति के सदस्य बैजनाथ महेश्वरी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। उसके बाद सामान्य ज्ञान पर आधारित लिखित एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी टंग ट्विस्टर आदि प्रश्न मंच क्विज कंपीटिशन हुआ। मंच द्वारा स्कूल के कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान अर्जित किए देविका कश्यप, नेहा वर्माए त्रिवेणी, ललित कुमार यादव व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुदामिनी सोनवानी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भरत कुमार साहू को शील्ड मेडल देकर सम्मानित करने के साथ व्याख्यातागण मीना मिसर, केपी कुलमित्र, अनुराधा शुक्ला, कविता कौशिक, हेमलता करीयारे, मधुबाला साहू को भी उत्कृष्ट अध्यापन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भी मेधावी छात्रों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक विद्या व तत्कालिक प्रश्नोत्तरी पर मेडल, नगद पुरस्कार मंचस्थ अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष, दर्री जमनीपाली मंच के संस्थापक अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रदेश चेयरमैन एवं दर्री मंच के विशेष सलाहकार सुमित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, संस्थापक सचिव व अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति स्याही मुड़ी हाईस्कूल आशीष अग्रवाल, अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, गौ सेवा प्रभारी मनीष अग्रवाल के साथ समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, बैजनाथ महेश्वरी, तुलसी ठाकुर, अरविंद अग्रवाल, कपिल गुप्ता विशेष उपस्थित रहे। संचालन कविता कौशिक व्याख्याता तथा प्रश्न मंच, सम्मान कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच दर्री तथा आभार प्रदर्शन केपी कुलमित्र व्याख्याता एवं मंच की ओर से आशीष अग्रवाल बंटी ने किया।

Spread the word