December 23, 2024

एक ही पेशे से जुड़े दो युवाओं के बीच मारपीट

कोरबा 6 अगस्त। पसान में एक ही पेशे से जुड़े दो युवाओं का किसी बात पर आपस में विवाद हो गया। कुछ देर बाद बात बिगड़ गई और दोनों एक दूसरे पर पिल पड़े। खबर है कि दोनों ने एक दूसरे के गाल को लाल कर दिया।

पसान थाना प्रभारी ने बताया कि शाम 6.30 बजे के आसपास यह घटना हुई। यहां रहने वाले रितेश गुप्ता ने युसूफ खान पिता शकिल अहमद के खिलाफ गालीगलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखवाई है। इसी तरह यूसुफ ने प्रथम मामले के प्रार्थी पर इसी तरह का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि दोनों के गाल पर चोट दिख रही है। हकीकत क्या है यह जांच में स्पष्ट होगा। पसान पुलिस ने इन दोनों युवकों की रिपोर्ट पर 294, 323, 506 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और आगे जांच करने की बात कही है। थाना प्रभारी के अनुसार क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर तत्परता से काम हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण और अनुसंधान को लेकर जो निर्देश दे रखे हैं, उसके हिसाब से स्थानीय पुलिस अपना काम कर रही है।

Spread the word