December 23, 2024

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष बने गोपाल शर्मा

जांजगीर-चांपा 8 अगस्त। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा (गौर) ने सीजी लाइव न्यूज के कार्यकारी संपादक गोपाल शर्मा को जांजगीर चांपा जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बता दें कि गोपाल शर्मा जिले के वरिष्ठ पत्रकार हैं, जो राष्ट्रीय न्यूज चैनल बंसल सहित कई चैनलों में काम कर चुके हैं। वर्तमान में वो जिला मुख्यालय जांजगीर से प्रसारित सीजी लाइव न्यूज चैनल में कार्यकारी संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। गोपाल शर्मा का कहना है कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ का मकसद ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है। जिस तरह प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिस पर नकेल कसने सरकार पूरी तरह नाकाम है। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उसके पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की बात कही थी, लेकिन धरातल पर अब तक कानून लागू नहीं हो पाया है। इस संबंध में सरकार का पक्ष आता है कि यह कानून प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि जिले में भी पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसके लिए सार्थक पहल की जाएगी। उनकी इस नियुक्ति पर सभी पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Spread the word