April 24, 2025

छत्तीसगढ़ पहुँची कोविशील्ड और कोवैक्सिन की सवा लाख डोज़…

रायपुर। 10 अगस्त 2021 छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान को अब फिर से गति मिलेगी। कई जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म और कई जिलों में कम होने से टीकाकरण अभियान थम गया था। वैक्सीन की नई खेप पहुंचने से कुछ हद तक राहत मिलेगी। मंगलवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची है। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड के 9 बॉक्स और कोवैक्सीन के 5 बॉक्स मुंबई और हैदराबाद से पहुंची फ्लाइट से उतारे गए। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. भगत ने बताया कि आज 1 लाख डोज कोविशील्ड व 25 हजार डोज कोवैक्सीन के मिले हैं।

Spread the word