September 21, 2024

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 12 अगस्त। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने विभिन्न फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डा संजय गुप्ता ने कहा कि भावी जीवन को स्वस्थ और खुशहाल देखना है और स्वयं भी स्वस्थ व खुशहाल रहना चाहते हैं तो हमें पर्यावरण के अभिन्ना अंग वृक्षों को संभलना व सहेजना ही होगा।

प्राचार्य डा गुप्ता ने कहा कि कहा भी जाता है वृक्ष धरा के भूषण हर्षित करते तन, मन व जीवन। वृक्ष पृथ्वी की पारिस्थिति की प्रणाली को संतुलित करने और बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये हवा को तो शुध्द करते ही हैं साथ ही मिट्टी के कटाव को रोकते हैं तथा वन्य जीवों को प्राकृतिक वातावरण प्रदान करते हैं। यह जलवायु के नियंत्रण में सहायक होते हैं। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से वृक्ष हमारे लिए लाभदायक ही है, तो क्यों न हम अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को खूबसूरती प्रदान करें। प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर पूरी नैतिकता के साथ वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा व संवर्धन में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विद्यार्थियों को प्रकृति की उपयोगिता व महत्व से वाकिफ कराने के लिए ही अधिकाधिक पौधे लगाकर स्वस्थ आक्सीजोन का निर्माण किया जा रहा है। इससे विद्यार्थी पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक रूप से भी सीखेगा व अनुभव करेगा। इस मौके पर अमलतास, अर्जुन, अशोक, कचनार, जामुन, अमरूद, आम, पीपल, बरगद, नींबू, नीलगिरि, पलाश इत्यादि पौधों का भी रोपण किया गया। गौरतलब है कि इंडस पब्लिक स्कूल दीपका ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक विद्यालय परिसर व आसपास हजारों पौधों का रोपण किया है इनमें तुलसी, एलोवेरा, हल्दी, पुदीना, सौंफ, मेंहदीं, अश्वगंधा, आंवला, इमली, नीम इत्यादि शामिल हैं।

Spread the word