January 10, 2025

कोरबा में बुधवार को फिर मिला कोरोना मरीज, रायपुर-बिलासपुर में कहर जारी

रायपुर। बुधवार को कोरबा में फिर कोरोना मरीज पाया गया। रायपुर और बिलासपुर में दिल दहला देने वाली बीमारी का कहर लगातार जारी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुधवार 15 जुलाई को कुल 154 कोोरोना मरीजों की पहचान की गई है । इनमे जिला रायपुर से 77 , नारायणपुर से 19 , बिलासपुर से 11 , सरगुजा से 10 , जांजगीर – चांपा , कोण्डागांव व दन्तेवाड़ा से 06-06 , दुर्ग व कांकेर से 03-03 , राजनांदगांव , बेमेतरा , धमतरी व गरियाबंद से 02-02 , बालोद , बलौदाबाजार , कोरबा , कोरिया व सुकमा से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है । • विगत रात्रि कुल नए 09 ( राजनांदगांव व धमतरी से 04-04 , महासमुंद से 01 ) कोरोना से पीड़ित पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई थी ।
Spread the word