December 26, 2024

पुलिस कर्मियों में तबादले की सुगबुगाहट शुरू

कोरबा 12 अगस्त। जिले के थाना एवं चौकियों में ढाई वर्ष से ज्यादा समय से जमे हुए प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों के व्यापक पैमाने पर तबादले की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

थाना एवं चौकियों में 2 वर्ष व ढाई वर्ष से ज्यादा समय से पदस्थ प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। इसके अलावा लंबे समय से थाना एवं चौकियों में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षकों के भी तैनाती रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। यह कार्य विभागीय तौर पर नियमतःपूर्ण होने के बाद आगामी दिनों में ब्यापक पैमाने पर तबादला सूची जारी किये जाने की संभावना जतायी जा रही है। यही वजह है कि अभी से अपने-अपने स्तर पर प्रभावित होने वाले पुलिस कर्मियों ने अपने जुगाड़ तंत्र को मजबूत करने के लिए लाबिंग शुरू कर दी है।

Spread the word