December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के निगम मण्डल में किस नेता की ताजपोशी, आइये देखते हैं पूरी सूची

रायपुर 15 जुलाई। संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद अब बहुप्रतिक्षित निगम मंडलों के लिए नाम तय कर दिये गए हैं। पहली सूची में जो नाम तय किये गए हैं उनमें संगठन के नेताओं को तरजीह दी गई है। सत्ता और संगठन में समन्वय स्थापित करते हुए कई विधायकों को भी इसमें स्थान दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सूची बहुत जल्द जारी की जाएगी लेकिन सूची जारी होने से पहले जानिये कौन-कौन से नेता इसमें शामिल हैं और उन्हें कौन-कौन सा विभाग दिया जा रहा है,
सूची में ये है नाम और विभाग

पीएसीसी कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल- नागरिक आपूर्ति निगम, गिरीश देवांगन पीसीसी उपाध्यक्ष- खनिज विकास निगम, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेष नितिन त्रिवेदी- पाठ्य पुस्तक निगम। बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह- वन विकास निगम, दुर्ग विधायक अरुण वोरा- हाउसिंग बोर्ड, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़- रायपुर विकास प्राधिकरण, पूर्व महापौर रायपुर नगर निगम किरणमयी नायक- महिला आयोग, इसके अलावा सरगुजा से अजय अग्रवाल, सफी अहमद, गुरप्रीत सिंह बाबरा, बालकृष्ण पाठक, भिलाई नगर निगम की पूर्व महापौर नीता लोधी, महेश शर्मा गुढ़ियारी वाले, पीसीसी प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के भी नाम शामिल है।
वहीं मार्कफेड और औद्योगिक विकास निगम को अभी खाली रखा जा रहा है, अभी किसी को भी ये दोनों विभाग का आबंटन नहीं किया जा रहा है। वहीं ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन की भी नियुक्ति नहीं की जा रही है, मंत्री कवासी लखमा ही इस विभाग का कामकाज देखेंगे।

Spread the word