December 23, 2024

हाईस्कूल परीक्षा में मुंगेली की बेटी साक्षी तीन जिले में प्रथम

मुंगेली। 14 अगस्त 2021 इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा आजादी 75 वर्षगाठ के अवसर पर प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम का ख़ुशी मनाते हुए छत्तीसगढ़ म शि म बोर्ड परीक्षा के हाइ स्कूल परीक्षा में प्रावीण्य सूची के लोंगो को 10000/ हजार रुपये के नगद चेक दिया जाता है। इस हाई स्कूल परीक्षा में मुंगेली की बेटी साक्षी परिहार मुंगेली बिलासपुर और पेंड्रा में एकमात्र है जो इस सूची में है रविन्द्र भारती उच्च माध विद्यालय मदनपुर में अध्ययनरत छात्रा साक्षी परिहार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहा परि अधि समग्र शिक्षा के पद पर कार्यरत आकाश परिहार की पुत्री हैं गौरतलब है प्रतिभावान छात्रा साक्षी ताइकांडो और गाइड में राज्य पुरुस्कार प्राप्त कर चुकी है।

Spread the word