December 23, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकेजा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

तिलकेजा। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में श्रीमति मिथलेश मांडले द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्टॉफ द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। श्रीमति मिथलेश मांडले द्वारा देशवासियों एवं कोरबा वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर स्टाफ के साथ साथ गांव के मितानिन, बच्चे एवं गणमान्य नागरिक भी भारी संख्या में उपस्थित हुए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा इस अवसर पर प्रसाद स्वरूप सेव बूंदी एवं मिठाई वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती मिथलेश मांडले (प्रभारी ), लालजी श्रीवास, छवि कौशिक, श्रीमती भारती स्वरूपा, कु. पूनम, नरेश साहू, संतोष कंवर, श्रीमती सोनिया चौहान, लक्ष्मी गुप्ता, हेमलता लकडा, श्रीमती आशा चंद्रा, नरोत्तम कंवर, श्रीमती शारदा कंवर, श्रीमती यामिनी यादव आदि उपस्थित रहे।

Spread the word