November 7, 2024

स्वस्थ मन व तन के लिये जरूरी है भोजन में संतुलनः नाड़ी वैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा

कोरबा 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त 2021 रविवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं श्री शिव औषधालय कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में श्री शिव औषधालय एमआईजी-20 आरपी नगर फेस 2 शिवाजी नगर रोड निहारिका में वृहद् निशुल्क आयुर्वेद एक्वुप्रेशर चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ श्री शिव औषधालय संस्थान के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर एवं शिविर में उपस्थित चिकित्सको एवं शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तथा भारतमाता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिविर में विशेष रूप से अपनी सेवाएं दे रहे संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा ने स्वस्थ मन व तन के लिये भोजन में संतुलन को जरूरी बताते हुये तीन तरह के आहार हितभुक, मितभुक तथा रितभुक के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इन तीन तरह के आहार सेवन को स्वास्थ्य रक्षा का सबसे बड़ा उपाय बताया। शिविर में एक्यूप्रेशर पॉइंट द्वारा उपचार एवं उससे संबंधित जानकारी संवेदना चिकित्सा केंद्र की एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉण्ताम्रज्योति बघेल ने दी। शिविर में निशुल्क औषधि देने परामर्श एवं उपचार के अलावा मरीजों की शुगर जांच भी निशुल्क की गई । साथ ही शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों को जमना फार्मा स्युटिकल्स की स्वास्थ्य पर आधारित आयुष्मान नामक स्वास्थ्य पत्रिका भी निशुल्क प्रदान की गई ।

शिविर में रोगानुसार व्यक्तिगत रूप से योग प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी योग शिक्षक राजेंद्र साहू द्वारा दिया गया। शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, दमा, बवासीर, माइग्रेन, पथरी, सभी प्रकार के वात रोग, कफज रोग, पित्तज रोग, चर्मरोग तथा स्त्री पुरुष एवं बच्चों के सभी प्रकार के नए पुराने जटिल एवं असाध्य रोगों के 257 मरीज लाभान्वित हुए। एक ही छत के नीचे आयुर्वेद के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सकों को पाकर उनसे परामर्श, निशुल्क औषधि एवं एक्सप्रेसर पॉइंट द्वारा उपचार पाकर अंचलवासी अपने रोग से मुक्त होने का विश्वास जताते हुए इस पुण्य कार्य के लिये आयोजकों एवं चिकित्सकों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। शिविर में संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉण्ताम्रज्योती बघेल, पतंजलि चिकित्सक डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा के अलावा डॉ राठौर, डॉ बंशीधर नायक, डॉ.संजय वैष्णव, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा एवं डॉ.प्रदीप देवांगन ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। साथ ही औषधियों की उपलब्धता एवं वितरण में श्री शिव औषधालय से संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, जमना फार्मा से नेत्रनन्दन साहू, हिमालया फार्मा से कमल धारिया, राजेश क्षत्रिय तथा चक्रपाणि पांडेय, धनवन्तरी फार्मा से अश्वनी बुनकर, एमिल फार्मा से तोरेंद्र सिंह, दीनदयाल फार्मा से लखन चंद्रा तथा धीरज तंबोली पतंजलि चिकित्सालय से सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात, रोशन कुंजल एवं रघु कंवर ने विशेष योगदान दिया।

Spread the word