January 10, 2025

महिला साहू संघ द्वारा मनाया गया सावन उत्सव

कोरबा 17 अगस्त। महिला साहू संघ कोरबा द्वारा सावन उत्सव हरी मंगलम कावेरी विहार में 15 अगस्त को शाम 5.00 बजे मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष यामिनी साहू विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष आशा लता साहू डॉक्टर श्वेता साहू बिलासपुर महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता साहू संभागीय महामंत्री अति विशिष्ट अतिथि जिया साहू वाइफ आप सीएसपी योगेश साहू श्रीमती मोनिका साहू वाईफ आफ आर आई संजय साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा इकाई की प्रदेश संयुक्त सचिव सचिव श्रीमती पद्मिनी साहू स्वागत भाषण श्रीमती पद्मिनी साहू के द्वारा किया गया।

मंच संचालन का कार्यक्रम श्रीमती किरण बाला साहू गेवरा इकाई श्रीमती ज्योत्सना साहू कोरबा इकाई श्रीमती अनीता साहू कोरबा इकाई के द्वारा किया गया आभार व्यक्त श्रीमती उर्वशी साहू जी संभाग उपाध्यक्ष द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन इकाई अध्यक्ष श्रीमती में मिनसाहू द्वारा किया गया। सावन उत्सव है तो सावन से रिलेटेड बहुत सारे डांस रखे गए थे जिसमें हर इकाई द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। सावन क्वीन प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में ब्राह्मण समाज से श्रीमती ज्योति मिश्रा पंजाबी समाज से श्रीमती गुरुशरण सग्गू उपस्थित रहे। साथ ही साथ सावन क्वीन प्रतियोगिता भी रखे गए जिसमें प्रथम श्रेणी में सीतामढ़ी इकाई की प्रीति साहू सावन क्वीन बनी, द्वितीय श्रेणी में एसईसीएल इकाई की सुमन बाला सावन क्वीन बनी,तीसरा सावन क्वीन निहारिका से सुशीला साहू विनर हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की आरती से की गई एवं सभी अतिथियों का उद्बोधन रखा गया था जिसमें सभी ने अपने अपने विचारों में महिलाओं को आगे आने एवं उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन किया। यह कार्यक्रम कोरबा जिले की सभी इकाइयों के द्वारा मिलकर किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महिला अध्यक्ष यामिनी साहू संभाग अध्यक्ष आशा लता साहू डॉक्टर श्वेता साहू बिलासपुर महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता साहू संभाग महामंत्री श्रीमती पद्मिनी साहू प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती किरण बाला साहू संभाग संयुक्त सचिव श्रीमती उर्वशी साहू संभाग उपाध्यक्ष श्रीमती मेमिन साहू कोरबा इकाई अध्यक्ष श्रीमती अनीता साहू श्रीमती जानकी साहू श्रीमती संतोषी साहू श्रीमती उमा साहू श्रीमती कमला साहू श्रीमती सविता साहू श्रीमती मिथिला साहू श्रीमती साधना साहू श्रीमती रमा साहू पुनबाई साहू प्रीति साहू गेवरा इकाई से श्रीमती किरण बाला साहू राधा साहू राजेश्वरी साहू सागर साहू सीमा साहू भूमिका साहू मंजूषा साहू हेमलता साहू खीक बाई साहू सुनीता साहू एसईसीएल इकाई से सुमन बाला साहू अंजू साहू रेखा साहू ज्योति शिवकुमारी साहू साहू उषा साहू बाकी मोगरा इकाई से उर्वशी साहू गोमती साहू शारदा विहार से सोनाली साहू सुशीला साहू कार्यक्रम में जिला कोरबा की ओर से दिनेश साहू जिला उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल साहू श्री विनोद कुमार साहू संगठन सचिव श्री घनश्याम साहू तहसील सचिव गिरजा साहू अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Spread the word