छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर एसईसीएल की कोयला खदानों से कोयला, डीजल चोरी, पूर्व गृहमंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने जताई चिंता Markanday Mishra July 16, 2020 कोरबा। एसईसीएल की कोयला खदानों से कोयला, डीजल व स्क्रेप चोरी को लेकर पूर्व गृहमंत्री व विधायक ननकी राम कंवर ने चिंता जताई है। उन्होंने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिख कर कहा है कि साऊथ इस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड, एस ई सी एल की कोरबा में संचालित कोयला खदानों में सुनियोजित ढंग से हर रोज चोरी की जा रही। हर माह करोड़ो रुपए के डीजल व कोयला चोरी कर कोल इंडिया को क्षति पहुंचाई जा रही है। पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है।पिछले कई दिनों से जिले में चल रहे अवैध गतिविधियों का मामला गरमाया है। इन मामलों पर अब राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है। रामपुर के विधायक ननकीराम कंवर ने गृहमंत्री साहू के अलावा केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिख कर एसईसीएल को पहुंच रही करो़ड़ों की क्षति से अवगत कराते हुए कहा है कि जिले में एस ई सी एल की चार प्रक्षेत्र और दस से अधिक खुली व भूमिगत खदानें हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की सेवाएं ली जा रही है, इसके बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा। प्रबंधन भी जानबूझ कर अनदेखी कर रहा। सी आई एस एफ की भूमिका भी संदिग्ध है। इसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा है कि कोयला खदानों में यह चोरियां प्रतिदिन नियमित रुप से हो रही। इसके पीछे संगठित गिरोह काम कर रहा। ऐसे में जिला पुलिस की भूमिका भी बेहद संदिग्ध है। कभी कभार ही चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही। उन्होंने कहा है कि ऐसे संगठित गिरोह के खिलाफ सख्त व प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि राष्ट्र को पहुंच रही आर्थिक क्षति पर रोक लग सके। रामपुर विधायक कंवर ने एसईसीएल प्रबंधन को भी आ़ड़े हाथ लेते हुए कहा है कि संरक्षण प्राप्त माफिया कोल ट्रांसपोर्टरों से प्रति टन अवैध उगाही कर रहे। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से सत्ता के संरक्षण प्राप्त माफिया अवैध वसूली में लग गए हैं। कई अपराधिक गिरोह सक्रिय हैं। खदानों से प्रतिदिन लाखों रुपए का कोयला डीजल स्क्रेप भी चोरी किया जा रहा। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ननकीराम कंवर ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डीजल टैंकर से की जाने वाली चोरी की घटनाओं को भी बेहद गंभीरता से लिए जाने की बात कही है। चालकों से साठगांठ कर अपराधी खुलेआम डीजल व पेट्रोल की चोरियां कर रहे। इससे नागरिकों की सुरक्षा व जिले की कानून व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है। यहां बताना होगा कि डीजल चोरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में विगत दिनों वायरल हुआ था। Spread the word Post Navigation Previous बादल पानी आया जरा छत्ता निकाल, बाढ़ और सूखा से खुद को संभाल……डॉ अजीज रफ़ीकNext पिछड़ा वर्ग की थानेश्वर साहू को सौंपी गई कमान, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुचाने का करेंगे प्रयास Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दोपहर 2 Admin December 25, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ मोरगा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर स्थगित Admin December 25, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी श्रुति Admin December 25, 2024