December 24, 2024

बृजमोहन अग्रवाल के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

रायपुर 19 अगस्त। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी कर ली. आरक्षक विशंभर राठौर ने शांति नगर, सिंचाई कालोनी स्थित अपने निवास में खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी होते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, आरक्षक विशंभर राठौर रात 3 बजे के आसपास खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. विशंभर राठौर रोजाना अपने साथियों के साथ सुबह टहलने निकलता था, लेकिन आज साथियों के कॉल करने पर फोन नहीं उठाया तो उन्होंने मकान में जाकर देखा तो घटना सामने आई. इस बात की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुँचकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसकी पड़ताल की जा रही है.

Spread the word