December 23, 2024

प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाई थी फांसी, मृतक प्रेमी के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरबा 19 अगस्त। गोढ़ी के जंगल में प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने का मामला प्रेमी द्वारा हत्या के बाद आत्महत्या का निकला। फारेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी व मृतक प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

शहर के रामपुर चौकी अंतर्गत पथर्रीपारा ढेंगुरनाला-डबरीपारा के राजेंद्र दास महंत व नंदिनी श्रीवास का शव 2 सप्ताह पहले 6 जुलाई को गोढ़ी के जंगल में मिला था। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। नंदिनी का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि राजेंद्र का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच में जुटी थी। घटनास्थल पर फारेंसिक एक्सपर्ट ने भी जांच की थी। परिजन की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई कर दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में प्रेम-संबंध के कारण मामला आत्महत्या करने का लगाए लेकिन मेडिकल कॉलेज से जारी पीएम रिपोर्ट में मामला युवती नंदिनी का गला दबाकर हत्या का निकला। नंदिनी के परिजन ने भी पुलिस को दिए बयान में राजेंद्र दास के साथ प्रेम संबंध के चलते उनके बीच आपसी विवाद होने पर गला दबाकर हत्या करना बताया था। फारेंसिक एक्सपर्ट ने भी जांच के बाद युवती की हत्या व युवक द्वारा आत्महत्या करने का ओपिनियन दिया था। राजेंद्र दास का नंदिनी के साथ करीब 4-5 साल से प्रेम संबंध था। राजेंद्र दास उसे शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करता आ रहा था। इसलिए अब नंदिनी शादी के लिए उसपर दबाव डाल रही थी। राजेंद्र के परिजन गैर जाति की होने से शादी के लिए तैयार नहीं थे।

Spread the word