December 23, 2024

जलके सर्किल में उत्पाती हाथियों ने फिर तोड़े तीन मकान

कोरबा 19 अगस्त। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज के जलके सर्किल में घूम रहे उत्पाती दंतैल हाथी ने फिर तीन घरों को तोड़ दिया है। हाथी बीती रात गांव में अचानक पहुंचे और यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

इस दौरान दंतैल ने तीन ग्रामीणों के कच्चे मकान को निशाने पर लेते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। हाथी द्वारा गांव में घुसने और घर तोड़े जाने की सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और दंतैल को खदेडऩे की कार्रवाई की। जिस पर दंतैल ने जंगल का रूख किया। और उसका उत्पात थामा। आज सुबह पुनः वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव पहुंचे और दंतैल द्वारा रात में किये गए नुकसानी का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की। दंतैल के उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीण काफी हलाकान है। दंतैल न केवल घरों को तोड़ रहा है बल्कि फसलों को भी तहस.नहस कर ग्रामीणों को आर्थिक चपत लगा रहा है।

Spread the word