December 23, 2024

शौचालय निर्माण में अनियमितताः बनने से पहले गिर रहा छज्जा

कोरबा 19 अगस्त। जनपद मुख्यालय करतला में लगभग ढाई लाख की लागत से निर्माणाधीन शौचालय अधिकारियों की अदूरदर्शिता व जनप्रतिनिधियों के खाऊ रवैय्ये के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। शौचालय के निर्माण में उपयोग किये जाने वाले सामाग्री की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि बनने से पहले ही छज्जा व पलस्तर गिरने लगा है। शौचालय निर्माण द्वंय दर्जे की सामाग्री उपयोग में लायी गई है। ऐसा नहीं है कि यहां बन रहे शौचालय के घटिया निर्माण की जानकारी यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है। जानकारी होने के बावजूद अधिकारी जानबूझकर अनजान बने हुए हैं और शौचालय निर्माण करने वाले को सहयोग प्रदान कर रहे है।

जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत करतला पंचायत में बाजार में आने वाले व्यापारियों व लोगों को प्रसाधन सुविधा देने के लिए शौचालय स्वीकृत किया गया है। जिसे थाना के सामने बाजार चौक में बनाया जा रहा है। इस पर दो योजनाओं की राशि एसबीएम से 1लाख 44 हजार तथा 15वें वृत्तयोजना से 90 हजार खर्च होनी है। निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्राम पंचायत करतला के सरपंच ललित व सचिव किशोर राठिया ने मिलकर इसकी जिम्मेदारी उपसरपंच कमलेश राय को सौंपते हुए ठेका दे दिया है। उपसरपंच द्वारा शौचालय निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। उनके द्वारा अधिकांश सामाग्री अपने ही फर्म महामाया हार्डवेयर से जुटाया गया जो निम्र स्तर का है। शौचालय निर्माण में घटिया सामाग्री के इस्तेमाल किये जाने का यह हो रहा है कि शौचालय बनने से पहले ही इसका छज्जा पलस्तर गिरने लगा है। जिससे शौचालय के टिकाऊपन व लंबे समय तक उपयोगिता को लेकर प्रश्रचिन्ह लगना शुरू हो गया है। इस संबंध में सरपंच ललित, उपसरपंच कमलेश राय तथा सचिव किशोर राठिया का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। सरपंच एवं उपसरपंच के मोबाईल पर घंटिया जाती रही, लेकिन उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया, जबकि सचिव का मोबाईल लगातार बंद बताता रहा।

Spread the word