December 23, 2024

बीजेपी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

रायपुर 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ में बीजेपी इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार के वादों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. अब बीजेपी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भी सरकार के खिलाफ सड़क पर है. पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन नेता जी शुभाष स्टेडियम के सामने किया गया, जिसमें सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी के प्रकोष्ठ के महेश पंडित और राजेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे में नाकाम है. झुग्गी झोपड़ी वालों को उनका अधिकार पट्टा देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक नहीं मिला है. सरकार वादा करके भूल गई है.

वहीं उन्होंने कहा कि बेरोज़गार युवाओं की बात करें तो बेरोज़गार युवाओं को भत्ता देने के लिए प्रदेश सरकार ने वादा किया था. उनको भी भत्ता नहीं दे रही है. झुग्गी झोपड़ी के लिए जो बैंकों में पैसा रहे हैं, उस पर काम नहीं हो रहा है. इसलिए पैसा भी लैप्स हो जा रहा है.

राजेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में मज़दूरों की ओर ध्यान नहीं दिया गया है. इसलिए उनको भत्ता दिया जाना चाहिए. एक राष्ट्र एक राशन व्यवस्था को लागू करने की मांग करते हैं. इसलिए आज धरना प्रदर्शन करके सरकार को उनके वादा याद दिला रही है.

ये हैं मांगें

झुग्गी झोपड़ी में निवासरत गरीबों को भूमि स्वामित्व पट्टा की मांग

केंद्र सरकार द्वारा एक राष्ट्र एक राशन व्यवस्था तत्काल लागू किया जाए

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि को जल्द से जल्द हितग्राहियों को प्रदान किया जाए

कुशल श्रमिकों को 6000 और अकुशल श्रमिकों को 4000 हज़ार कोरोना काल का अनुदान दिया जाए

प्रदेश में ख़राब क़ानून व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए

Spread the word