December 23, 2024

भाजपा RTI प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक संपन्न

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ की प्रथम संभागीय संगठनात्मक बैठक आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में संपन्न हुई। बैठक में परोक्ष रूप से प्रकोष्ठ गठन के बाद पिछले 6 माह में जिले अनुसार किये गए कार्यों की समीक्षा एवं आगे अपील लगाने सहित विभिन्न कानूनी पहलुओं पर विचार विमर्श एवं निर्देश हेतू संभागीय प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश साव जी का उद्बोधन हुआ ।

अब तक रायपुर संभाग में सबसे अधिक आरटीआई लगाई गईं हैं जिनमें बहुत से आवेदन का जवाब विभाग देने से बच रहें हैं। किसी विभाग द्वारा ढिलाई की जा रही है, कई विभाग की जानकारी में अनियमितता और भ्रष्टाचार के संकेत मिलने शुरू हो चुके हैं। ऐसे बड़े विषयों को अलग कर बिंदुवार उनके विषय तय करने और जनता तक विभिन्न माध्यमों जैसे समाचार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने की तैयारी की तय हुई।

जिन जिन विषयों में विभागों द्वारा सूचना देने से इंकार किया जा रहा है वहाँ घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार होना पाया गया है अतः अपील के बाद राज्य सूचना आयोग से शिकायत कर अधिकारी को दंडित कराने अथवा हाईकोर्ट तक अपील कर संबधित सूचना प्राप्त कर भ्रष्टाचार उजागर करने प्रतिबद्धता सुनिश्चित की गई। आने वाले समय में इस प्रकार की बैठक छत्तीसगढ़ के बाकी सभी संभाग एवं जिला स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है।

इस दौरान बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रायपुर शहर श्रीचंद सुन्दरानी, महामंत्री ओंकार बैस, रमेश ठाकुर, प्रदेश संयोजक विजय शंकर मिश्रा, सह संयोजक संजय कोपुलवार,कार्यालय सह प्रभारी पेशीराम जायसवाल, विकास अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जयराम दुबे, प्रीतम सिन्हा ,मुकेश तिवारी, मंजुल मयंक श्रीवास्तव, अनिलेश खरे, नरेश कुमार साहू, ,सहित आरटीआई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word