December 23, 2024

दीदी के घर पहुंच दाऊ ने बंधवाई रक्षासूत्र

कोरबा 23 अगस्त। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन के दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने अपनी दीदी संतरा देवी महंत के कोरबा जमनीपाली स्थित निवास पहुंचकर रक्षासूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार पूरे परिवार के साथ मिलकर मनाया।

इस मौके पर डॉ. महंत के अनुज राजेश महंत सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। कोरबा में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सांसद ज्योत्सना महंत के निवास पहुंचकर स्पीकर डॉ. महंत को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी। इस अवसर पर निवास में पहुंचे बहनों से भी डॉ. महंत ने रक्षा सूत्र बंधवाया। कोरबा के बाद डॉ. महंत ने गृह जिला जांजगीर-चाम्पा स्थित गृहग्राम सारागांव में अपनी बहन धन बाई, सकुन देवी, सावित्री देवी से भी रक्षासूत्र बंधवा कर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत दास महंत, रश्मि सिंह, किरण चौरसिया, रज्जाक अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश व क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है।

Spread the word