September 17, 2024

आई जी रतनलाल डांगी IPS ने पेश की एक और मिसाल

बिलासपुर 23 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर राजस्थान में कार्यरत व्याख्याता उगमाराम बडारडा ने विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में फर्नीचर की कमी को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व विद्यार्थियों व भामाशाहों से फर्नीचर उपलब्ध करवाने की मांग रखी।

इस पर परबतसर के निकटवर्ती गांव मालास निवासी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी हाल छत्तीसगढ़ राज्य के आईजी रतनलाल डांगी ने पोस्ट को देखकर फेसबुक के माध्यम से ही उगमाराम बडारडा को 40 सेट फर्नीचर लागत 60 हजार रुपए की स्वीकृति दी। आईं जी डांगी विद्यार्थियों के लिए हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहे हैं। आईजी रतनलाल डांगी का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

इसके अलावा कमल मेडिकल के कमल मूंदड़ा द्वारा भी सेट के लिए 15 हजार, व्यवसायी रामनिवास बाजड़ोलियां द्वारा 7 सेट के लिए 10500 रुपए एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रवणराम बिड़ासर भादवा द्वारा 2 सेट फर्नीचर का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।

Spread the word