December 23, 2024

पाईप बिछाने प्रबंधन पर बनाया दबाव

कोरबा 23 अगस्त। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी में पेयजल संकट को लेकर एसईकेएमसी काफी गंभीर दिखाई दे रहा है। कोरबा एरिया की आईआर बैठक में मांग रखने के बाद प्रबंधन पर दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

कई स्थानों पर पाईप लाइन के फटे होने के कारण लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। पाईप लाइन बिछाने को लेकर पूर्व में टेंडर भी किया जा चुका था। काम नहीं होने की वजह से अब दूसरी बार टेंडर होगा। अध्यक्ष के के शर्मा व भागवत सिंह ने कामगारों को आश्वासन देते हुए कहा है कि पाईप लाइन बिछाने को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वेलफेयर कमेटी द्वारा भी अलग से रिपोर्ट सौंपा गया था। वेलफेयर कमेटी के प्रमोद बेनर्जी, सुनीत शुक्ला, ए के गुप्ता सहित सभी कार्यकर्ता प्रयास कर रहे है।

Spread the word