December 23, 2024

टमाटर का पौधा चोरी करने वाला पार्षद गिरफ़्तार

बलरामपुर। 24 अगस्त 2021 जिले में टमाटर पौधा चोरी करने के आरोप में पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुसमी पुलिस ने गिरफ़्तारी की कार्रवाई की है. पार्षद वाहिद अली किसानों के खेतों में जाकर टमाटर का गाछी चुरा लेता था. बीते दिनों ग्रामीणों ने पार्षद वाहिद अली को टमाटर पौधा चोरी करते रात में रंगेहाथों पकड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों ने पार्षद की जमकर धुनाई की थी. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. ग्रामीणों ने पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर आज कुसमी पुलिस ने पार्षद वाहिद अली को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the word