December 23, 2024

निगरानी बदमाश ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 25 अगस्त। पाली, दीपका, कुसमुंडा एवं बांकीमोंगरा हरदीबाजार समेत कोयलांचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों के शातिर निगरानी बदमाश लालसिंह कंवर ने कल दोपहर को अपने घर में सुसाइड नोट छोड़ने के साथ ही बाथरूम में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया।

पाली पुलिस ने मृतक के पिता धनराज सिंह कंवर द्वारा सूचना दिए जाने पर शव को पंचनामा के उपरांत मर्ग क्रमांक 77-21 कायम कर उसे पीएम के लिए टावर मोहल्ला पाली स्थित घर के बाथरूम में बनाए गए फंदे से उतरवाकर उसके शव को सी एच सी के चीरघर भिजवा दिया। आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा डीजल चोरी के संगीन मामले विचाराधीन है। दो माह पूर्व ही वह छूटकर आया, इधर दो दिन पूर्व उसका छोटा भाई ज्ञानसिंह कंवर डीजल चोरी में जेल भेजा गया। बताया जाता है कि मृतक की 35 वर्षीय पत्नी एवं उसके 8 वर्षीय मासूम पुत्र इस घटना के बाद से घर में ही बदहवाश पड़े हुए हैं। जिले में पुलिस द्वारा डीजल चोरों के लिए सख्त
अभियान चलाए जाने से कर्जे में होने के कारण वह परेशान था।

Spread the word