इंग्लिश मीडियम स्कूलो में भर्ती के लिए पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी 28 अगस्त तक ली जाएंगी दावा-आपत्तियां
कोरबा 25 अगस्त 2021. कोरबा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों में से पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जिले की वेबसाइट https://korba.gov.in पर उपलब्ध है। सूची से संबंधित दावा-आपत्तियां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 28 अगस्त 2021 तक कार्यालयीन समय में ली जाएंगी। दावा-आपत्तियां करने वाले व्यक्ति को कार्यालय में स्वयं उपस्थित होना होगा। निर्धारित समय के बाद प्राप्त दावा-आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। दावा-आपत्तियों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रपत्र भी निर्धारित किया गया है। दावा-आपत्तियां 10 बिंदुओं पर ली जाएंगी। आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी नहीं होने, अध्ययन का माध्यम अंग्रेजी नहीं होने, आवेदित पद के लिए निर्धारित व्यावसायिक योग्यता नहीं होने, निर्धारित आयुसीमा में नहीं होने, शैक्षणिक योग्यता द्वितीय श्रेणी से कम होने, कोरबा जिले का निवासी नहीं होने, त्रुटि पूर्ण या अपूर्ण आवेदन करने, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में त्रुटिपूर्ण प्रतिशत होने या शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होने पर ही दावा-आपत्तियां कर सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज ने बताया कि जारी की गई सूची सभी ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का प्रकाशन है। केवल आवेदन कर देने से ही अभ्यर्थी चयन हेतु पात्र नहीं माना जाएगा। अंतिम चयन एवं पदस्थापना प्रमाण पत्रों के वास्तविक सत्यापन, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के बाद तैयार मेरिट सूची के आधार पर ही होगा। उन्होंने यह भी बताया कि भृत्य एवं चौकीदार पद के लिए पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची पृथक से जारी की जाएगी।