December 23, 2024

UPSC एवं CGPSC की तैयारी के लिए युवाओं को प्रदान किया जाएगा कोचिंग सुविधा

युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत कोचिंग के लिए आवेदन 13 सितम्बर तक आमंत्रित

कोरबा 26 अगस्त 2021. युवा कैरियर निर्माण योजना वर्ष 2015 के तहत संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी 13 सितम्बर शाम चार बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रदेश में स्थित निजी कोचिंग संस्थानों में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। योजनांतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप एवं इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन का अवलोकन कर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी चयन परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी पात्र अभ्यर्थियों की सूची, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि सूचना भी विभागीय वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे।
युवा कैरियर निर्माण योेजना के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम एक वर्ष की अवधि तक कोचिंग दिलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले कुल कोचिंग शुल्क का 80 प्रतिशत की राशि विभाग द्वारा एवं 20 प्रतिशत राशि अभ्यर्थी को वहन करना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु एक जनवरी 2021 को 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक को स्नातक की डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए। आवेदक के अभिभावक-पालक की वार्षिक आय तीन लाख रूपए तक होनी चाहिए। शासन द्वारा कोचिंग के लिए चयनित संस्था द्वारा कोचिंग का कार्य जिला रायपुर मुख्यालय में संपन्न कराया जाएगा। योजनांतर्गत कुल 100 सीट निर्धारित की गई है। इसमें से 50 प्रतिशत सीट अनुसूचित जनजाति, 30 प्रतिशत सीट अनुसूचित जाति एवं 20 प्रतिशत सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है। योजनांतर्गत अभ्यर्थियों के चयन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चयन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र अधिकतम तीन घंटे का होगा जिसमें न्यूनतम सौ तथा अधिकतम 150 प्रश्न पूछे जा सकेंगे।

Spread the word