November 21, 2024

कांग्रेस विधायक और निगम-मण्डल अध्यक्ष हुए दिल्ली रवाना

रायपुर 27 अगस्त। कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है. आज सुबह करीब 10 विधायक और निगम मंडल के अध्यक्ष दिल्ली रवाना हुए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर लगातार हलचल तेज है.

कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, विधायक रेख चंद जैन, विधायक राजमन बेंजाम, विधायक अरुण वोरा, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव, विधायक दलेश्वर साहू, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल दिल्ली रवाना हो गए हैं.

दिल्ली रवाना होने से पहले किसी नेता ने संगठन के काम, किसी ने पार्टी के, किसी ने तो दिल्ली घूमने की बात कहीं है.

वहीं विधायक अरुण वोरा ने कहा कि हमारे मुखिया के निर्देश पर हम सभी विधायक दिल्ली जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे नेता हैं. आज भी विकास के विषय पर चर्चा होनी है.

मोहन मरकाम और पीएल पुनिया के विधायकों को दिए निर्देश को लेकर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. कल से अब तक कांग्रेस के 45 विधायक दिल्ली पहुंचे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. प्रदेश के नेता और विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी एक बार फिर दिल्ली बुलाया गया है. लेकिन विधायकों को दिल्ली बुलाने के सवाल से कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने इंकार कर दिया है.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली में मौजूद है. उन्होंने गुरुवार को एक बयान देकर सभी को चौका दिया. उन्होंने कहा था कि हर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है. लेकिन उन्होंने ढाई-ढाई साल के किसी फार्मूले से इंकार कर दिया है. पार्टी ने ऐसी बात कभी नहीं कही है.

Spread the word