December 23, 2024

आयुर्वेद का चमत्कार: आयुर्वेद औषधि और योग से पाई पुनः आंखों की रोशनी

आयुर्वेद में है शरीर के सभी अंगों की कारगर चिकित्सा- डॉ.नागेंद्र शर्मा

 कोरबा 29 अगस्त। आयुर्वेद में आयुर्वेद के औषधीय गुणों को लेकर अनेक कथाओं का वर्णन है। प्राचीन काल में हमारे पूर्वज व ऋषि मुनि जड़ी बूटी एवं औषधियों के प्रयोग से स्वस्थ रहते हुए 100 वर्ष की आयु या उससे भी ज्यादा जीते थे। आज भी इन औषधियों का अपनी जगह बहुत ही महत्व है। जहां रोग की सही पहचान होने पर रोगी के बलाबल उसकी प्रकृति अनुसार उस पर सही औषधि के उचित अनुपान के साथ प्रयोग से एक अत्यंत अस्वस्थ व्यक्ति को भी पूर्व रूप से स्वस्थ किया जा सकता है । इसका ताजा उदाहरण कोरबा में देखने को मिला जहां निहारिका स्थित पतंजलि चिकित्सालय में इलाज कराने पहुंचे एक व्यक्ति को आंख से दिखना बंद हो गया था। जिसे संस्थान के चिकित्सक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा नाड़ी और आंखों की जांच करते हुए आयुर्वेदिक औषधियों और उनके द्वारा बताये योग प्राणायाम से आज उस व्यक्ति की रोशनी पुनः लौट आई है जिससे अब उस व्यक्ति को स्पष्ट दिखाई देने लगा है ।

दरअसल मैनपुरी उत्तर प्रदेश से किसी काम के सिलसिले में अपने कंपनी के माध्यम से कोरबा पहुंचे हरिश्चंद्र नामक व्यक्ति जिसे उनकी बाईं आंख से लगभग पूरी तरह दिखना बंद हो गया था। यहां तक की वह आईने में अपना चेहरा नहीं देख पा रहा था। ऐसे में वह अपनी चिकित्सा के लिये निहारिका स्थित पतंजलि चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा के पास पहुंचा, डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने उस व्यक्ति की नाड़ी और आंखों की जांच करते हुए उसे आयुर्वेदिक औषधियों को देते हुए उसे रोगानुसार विशेष योग प्राणायाम करने को कहा, जिससे मात्र 21 दिनों की चिकित्सा से उस व्यक्ति की आंख की रोशनी पुनः वापस आ गई। पुनः दवा लेने पहुंचे हरिशंद्र ने बताया कि उसे अब आंखों से साफ दिखाई दे रहा है उसकी आंख की रोशनी वापस लौट आई जिसके लिए चिकित्सक को धन्यवाद देने आया हूं ।आयुर्वेद चिकित्सक नागेंद्र नारायण शर्मा ने इसे आयुर्वेद का चमत्कार बताते हुये कहा की आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एक सम्पूर्ण चिकित्सा विज्ञान है । जिसमे शरीर के सभी अंगों की कारगर चिकित्सा का विस्तार से वर्णन है। जिससे अलग अलग अंगों की चिकित्सा कराने हेतु रोगी को अलग अलग जगह भटकना नही पड़ता, व्यक्ति के सभी अंगो के रोगों का इलाज एक ही चिकित्सक द्वारा सफलतापूर्वक हो जाता है।

Spread the word