December 23, 2024

पिता अपने बेटे को डॉक्टर बनाने की चाह में ठगी का शिकार हुए

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डॉक्टर पिता अपने बेटे को डॉक्टर बनाने की चाह में ठगी का शिकार हो गया है। ठगी भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि पूरे 36 लाख रुपए की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सनसिटी में रहने वाले डॉ. विजय ठाकुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रायपुर के पचपेड़ी नाका में रहने वाले मारुति हैरिटेज कॉलोनी निवासी संतोष कुमार साहनी ने उनके बेटे को निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाने के लिए 36 लाख 75 हजार रुपए लिए थे।

उन्होंने ये पैसे नकद दिए थे। पैसे देने के बाद पता चला कि संतोष ने जिस कॉलेज के नाम पर पैसे लिए हैं उसका रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। इसके बाद जब डॉक्टर ठाकुर ने पैसे वापस मांगे तो वे आनाकानी करने लगा। पैसे नहीं मिलने पर डॉक्टर ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है।

 

Spread the word